scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशउत्तराखंड : पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट की पत्नी का निधन

उत्तराखंड : पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट की पत्नी का निधन

Text Size:

देहरादून, 11 जून (भाषा) रमन मैगसेसे पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट की पत्नी एवं सामाजिक कार्यकर्ता देवेश्वरी देवी का बुधवार को देहरादून के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थीं।

उनके पारिवारिक सूत्रों ने यहां बताया कि देवेश्वरी देवी को चार जून को गोपेश्वर में मस्तिष्क आघात हुआ था। इसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून लाकर यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोपहर बाद करीब ढाई बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

देवी की पहचान एक समाजसेवी के रूप में रही है और उन्होंने 1970 के दशक में गढ़वाल में चले शराबबंदी आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। टिहरी में आंदोलन के दौरान उन्हें कई महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद वह करीब एक माह सहारनपुर जेल में भी बंद रहीं।

भाषा

दीप्ति, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments