scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशउत्तराखंड : मकान में आग लगने से वृद्ध दंपती की मौत

उत्तराखंड : मकान में आग लगने से वृद्ध दंपती की मौत

Text Size:

पौड़ी (उत्तराखंड), 15 नवंबर (भाषा) जिले में एक मकान में आग लगने से उसमें रहने वाले एक वृद्ध दंपती की जलकर मौत हो गयी। पौड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना पाबौ क्षेत्र के थापली गांव में सोमवार देर रात हुई जब वृद्ध दंपती सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि रात को सूचना मिलते ही पाबौ बाजार पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी दमकल वाहन के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। हालांकि, तब तक मकान काफी जल चुका था और वृद्ध दंपति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बंदूर लाल (90) और उनकी पत्नी गोदावरी देवी (85) के रूप में हुई है। कुछ साल पहले ही दंपती के पुत्र और पुत्रवधु की मृत्यु हुई, जिसके बाद वे मकान में अकेले ही रह रहे थे।

आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के अनुसार, मकान का एक हिस्सा लकड़ी और घास का बना हुआ था और हो सकता है कि लैंप या चिमनी से घास ने आग पकड़ ली हो।

भाषा सं दीप्ति अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments