देहरादून, 16 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को केदारनाथ के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ‘कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे झूठ’ से गुमराह न हों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट दें।
धामी ने कहा, “कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए एक बार फिर वह चुनावी लाभ के लिए झूठ का सहारा ले रही है। आपको उनके बहकावे में नहीं आना चाहिए। विपक्षी दल ने मेरे बारे में झूठ फैलाया कि मैं दिल्ली में एक मंदिर की नींव रखने के लिए यहां से एक पत्थर ले गया हूं।”
मुख्यमंत्री ने शनिवार को रुद्रप्रयाग जिले के चोपता और चंद्रनगर में पार्टी उम्मीदवार आशा नौटियाल के लिए प्रचार करते हुए सभाओं को संबोधित किया।
केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा।
धामी ने कांग्रेस द्वारा भाजपा पर ‘महिला विरोधी’ होने के लगाए आरोप पर कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने ही महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण और भाजपा-नीत उत्तराखंड सरकार ने सरकारी नौकरियों में स्थानीय महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया।
उन्होंने उज्ज्वला जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया, जिससे ‘महिलाओं के जीवन में गुणात्मक बदलाव’ आया। धामी ने कहा, “कांग्रेस का झूठ आपको बांटने की साजिश का हिस्सा है। उसकी साजिशों का शिकार मत बनिए।”
धामी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व निमंत्रण के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुआ क्योंकि पार्टी को एक विशेष समुदाय के वोट खोने का डर था।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.