scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशउत्तराखंड: पंचायत चुनाव की मतगणना जारी

उत्तराखंड: पंचायत चुनाव की मतगणना जारी

Text Size:

देहरादून, 31 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह शुरू हुई मतगणना अब भी जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

ग्राम पंचायत प्रधान के 5,913 पदों, जिला पंचायत सदस्यों के 95 पदों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 1,916 पदों के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।

राज्य में ग्राम पंचायत प्रधान के कुल 7,499 पद, जिला पंचायत सदस्यों के कुल 358 और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 2,974 पद हैं।

मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई, जो अब भी जारी है।

राज्य के 12 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में मतपत्रों से मतदान हुआ था तथा मतदान प्रतिशत 69.16 फीसदी रहा था।

उत्तराखंड में पंचायत चुनावों में राजनीतिक पार्टियां सीधे तौर पर हिस्सा नहीं लेतीं।

उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरते हैं और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिन्हों पर चुनाव लड़ते हैं।

राजनीतिक पार्टियां हालांकि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपना समर्थन देती हैं।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंचायत चुनावों में अपनी जीत का दावा किया है।

राज्य भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यहां संवाददाताओं को बताया, “प्रदेश के अधिकांश ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्य पदों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत हासिल की है। जनता ने भाजपा प्रत्याशियों को बड़े पैमाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य की जिम्मेदारी दी है।”

चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी जीत हासिल कर हम प्रदेश में ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बनाने की ओर अग्रसर हैं।

भाषा दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments