scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमदेशउत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के लिए आधुनिक सायरन का उद्घाटन किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के लिए आधुनिक सायरन का उद्घाटन किया

Text Size:

देहरादून, छह सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को यहां डालनवाला थाने में 13 ‘लॉन्ग रेंज’ अत्याधुनिक सायरनों का उद्घाटन किया। यह कदम राज्य की आपदा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस अवसर पर धामी ने कहा कि उत्तराखंड आपदा संभावित राज्य है, जहां समय पर सतर्कता और सूचना का प्रसार प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम करने में बेहद अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सायरन प्रणाली इस दिशा में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पहाड़ी राज्य होने के नाते उत्तराखंड में आपदाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। भूस्खलन, बादल फटने, बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं समय-समय पर हमारे राज्य को चुनौती देती रहती हैं। इस वर्ष भी हमें कई भीषण आपदाओं का सामना करना पड़ा।”

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार लगातार इन आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के प्रयास में जुटी है। हम राज्य में आपदा पूर्व चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। ये लंबी दूरी के आधुनिक सायरन उसी दिशा में एक कदम हैं।’’

धामी ने कहा कि आठ किलोमीटर और 16 किलोमीटर तक की परिधि में बजने वाले ये सायरन न केवल प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को सचेत करेंगे, बल्कि नागरिक सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद उपयोगी साबित होंगे।

मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस प्रणाली का नियमित परीक्षण करें और जनता को इसके बारे में जागरूक बनाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में इसका अधिकतम लाभ उठाया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान धामी को सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों, उत्तराखंड पीसीएस एसोसिएशन तथा राज्य पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान के लिए चेक सौंपे गए।

भाषा

नोमान खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments