हरिद्वार, एक फरवरी (भाषा) खानपुर विधायक उमेश कुमार और उनके 200 से अधिक समर्थकों के खिलाफ लक्सर में बिना अनुमति के कथित रूप से महापंचायत आयोजित करने और ‘‘दंगा करने’’ का मामला दर्ज किया गया है।
कार्यक्रम रद्द होने के बावजूद उमेश कुमार के समर्थक शुक्रवार को लक्सर में एकत्र हुए और पुलिस कर्मियों से भिड़ गए। पुलिस ने कुमार के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
महापंचायत का उद्देश्य विधायक के साथ एकजुटता व्यक्त करना और खानपुर से पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा हाल ही में कुमार के कैंप कार्यालय के बाहर की गई गोलीबारी का विरोध करना था। खानपुर विधायक के समर्थकों ने कथित तौर पर पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंके।
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि विधायक के अलावा जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, कपिल पंडित और 150-200 अज्ञात लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
उन पर भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना भी शामिल है।
डोभाल ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जारी तनातनी में दोनों नेता शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे पहले चैंपियन के समर्थकों ने लंढौरा में, जहां वे रहते हैं, वहां गुज्जर महापंचायत की। अगले ही दिन उमेश कुमार के समर्थकों ने ब्राह्मण महापंचायत की घोषणा कर दी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सभा की अनुमति नहीं दी।
इसके बावजूद शुक्रवार को लक्सर में महापंचायत के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। लक्सर के लंढौरा के मंगलौर से जब भीड़ किसान इंटर कॉलेज मैदान में जुटने लगी, तो पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया।
इससे वहां मौजूद लोग भड़क गए और धक्का-मुक्की होने लगी तथा लोगों ने कथित तौर पर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि लक्सर में उमेश कुमार के समर्थकों द्वारा किए गए पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
डोभाल के मुताबिक, लक्सर में पथराव मामले में उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ‘माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डोभाल ने कहा कि हरिद्वार पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा
अमित पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.