देहरादून, 19 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत विधायकों की मेज पर टेबलेट लगाए जाने और सदन की कार्यवाही को ‘लाइव’ प्रदर्शित करने के लिए इसकी तीन दीवारों पर बड़ी स्क्रीन लगाए जाने से उत्तराखंड विधानसभा अब एक नए अत्याधुनिक रूप में नजर आ रही है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बजट सत्र की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण तथा अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों की उपस्थिति में यहां राज्य विधानसभा में नेवा प्रणाली का उद्घाटन किया।
विधानसभा के रोजमर्रा के कामकाज को डिजिटल बनाने की दिशा में इसे एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।
नेवा प्रणाली के माध्यम से विधायकों को कार्यसूची, विधानसभा में पूछ गए प्रश्नों के जवाब और अन्य दस्तावेज आनलाइन मिल सकेंगे।
इसके तहत, विधानसभा में सदस्यों की मेज पर टेबलेट लगाए गए हैं और इसके जरिए सभी दस्तावेज उन्हें डिजिटल रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।
इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी बल्कि विधानसभा सभा की कार्यवाही भी अधिक दक्षता से होगी ।
भाषा दीप्ति जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.