scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशउत्तराखंड: सेना ने पिथौरागढ़ जिले में पहला एफएम रेडियो स्टेशन शुरू किया

उत्तराखंड: सेना ने पिथौरागढ़ जिले में पहला एफएम रेडियो स्टेशन शुरू किया

Text Size:

पिथौरागढ़, 23 मई (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारतीय सेना द्वारा संचालित पहले एफएम रेडियो स्टेशन का शुक्रवार को सेना की मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) अनिंद्य सेनगुप्ता ने उद्घाटन किया।

रेडियो स्टेशन के प्रबंधक मनीष सिंघल ने बताया, ‘‘इस पहल का उद्देश्य इतिहास, संस्कृति, समाज, कृषि, औद्यानिकी तथा सीमांत क्षेत्रों के स्थानीय लोगों द्वारा अपनाए जाने वाले अन्य व्यवसायों पर विशेष ध्यान देते हुए और सीमावर्ती क्षेत्रों के शहीदों, बहादुर सैनिकों, खिलाड़ियों और सामाजिक सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं की उपलब्धियों से लोगों को परिचित कराते हुए भारतीय सेना तथा सीमांत क्षेत्र के लोगों के बीच सद्भावना पैदा करना है।’’

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत संचालित किए जा रहे सामुदायिक रेडियो स्टेशन का नाम ‘पंचशूल पल्स’ रखा गया है जिसे 88.4 एफएम पर सुना जा सकता है।

स्टेशन प्रबंधक के अनुसार, रेडियो स्टेशन का संचालन भारतीय सेना की ‘पंचशूल ब्रिगेड’ के एपीएस स्कूल से किया जा रहा है और इसे रेडियो स्टेशन से 12 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र में सुना जा सकेगा।

भाषा सं दीप्ति खारी

खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments