scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमूसलाधार बारिश से प्रभावित उत्तराखंड, PM मोदी ने पुष्कर सिंह धामी से की बात

मूसलाधार बारिश से प्रभावित उत्तराखंड, PM मोदी ने पुष्कर सिंह धामी से की बात

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट से भी इस संबंध में बात की. भट्ट उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और मूसलाधार बारिश से प्रभावित राज्य की स्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट से भी इस संबंध में बात की. भट्ट उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं.

 

उत्तराखंड के नैनीताल में झील का पानी सड़कों पर आ गया है. क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है.

उत्तराखंड में सोमवार को बारिश संबंधी घटनाओं में नेपाल के तीन मजदूरों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे.

राज्य के अधिकारियों ने चारधाम तीर्थयात्रा के श्रद्धालुओं को मौसम में सुधार होने तक हिमालयी क्षेत्र में स्थित मंदिरों की ओर ना जाने की सलाह दी है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

 

share & View comments