scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशउत्तराखंड: 38 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड: 38 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

देहरादून, 16 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के देहरादून में 38 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले आरोपी अनस (30) को यहां आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता दो बच्चों की मां है।

अधिकारी ने बताया कि देहरादून के पटेलनगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अनस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि आरोपी ने उनकी बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी बेटी को गंभीर चोटें आयी हैं।

पुलिस के मुताबिक, शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 117(2)/333/64 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनस को गिरफ्तार कर लिया गया। भाषा दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments