scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशउत्तराखंड: गोविंदघाट में भूस्खलन होने से बिहार के युवक की मौत, पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ

उत्तराखंड: गोविंदघाट में भूस्खलन होने से बिहार के युवक की मौत, पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ

Text Size:

गोपेश्वर, पांच मार्च (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले के गोविंदघाट में बुधवार सुबह भूस्खलन होने से बिहार निवासी एक युवक की मौत हो गयी और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तथा फूलों की घाटी को जोड़ने वाला मोटर पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन की यह घटना अलकनंदा नदी के तट पर सुबह दस बजे हुई और उस समय वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार जोगिंदर शर्मा (38) भूस्खलन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।

शर्मा बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के निवासी थे।

भूस्खलन के कारण पुल के क्षतिग्रस्त होने से फिलहाल पुलना गांव का मोटर संपर्क बाधित हो गया जिससे हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, भ्यूंडार गांव मुख्य मार्ग से कट गए हैं और उसके साथ ही दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के दूसरी ओर फंस गए हैं।

चमोली के जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों की आवाजाही के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा अस्थायी पुल का निर्माण शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने सामान्य आवाजाही के लिए 110 मीटर स्पैन वाले ‘बेली ब्रिज’ की आवश्यकता बतायी है और उसका प्रस्ताव बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

भाषा सं दीप्ति खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments