scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशउत्तराखंड: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित 52 गांवों को राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड से जोड़ा जाएगा

उत्तराखंड: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित 52 गांवों को राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड से जोड़ा जाएगा

Text Size:

पिथौरागढ़, दो जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित 52 गांवों को जल्द ही राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड से जोड़ा जाएगा। इस पहल से इन इलाके के लोगों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होने के साथ सौर ऊर्जा पर उनकी निर्भरता कम होगी। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यूपीसीएल रुद्रपुर जोन के मुख्य अभियंता नरेंद्र सिंह टोलिया ने बताया कि इस परियोजना के तहत दारमा घाटी के 20 गांव, व्यास घाटी के 18 और जोहर घाटी के 14 गांव राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड से जुड़ जाएंगें।

भारत-चीन सीमा पर स्थित ये सभी गांव वर्षों से सौर पैनलों या उत्तराखंड अक्षय विद्युत विकास एजेंसी द्वारा संचालित सूक्ष्म परियोजनाओं के माध्यम से प्रदान की गई बिजली पर निर्भर हैं।

टोलिया ने बताया कि नयी परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 131.43 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है और इसकी निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि इसे पूरा किए जाने के लिए 18 महीने की समय सीमा निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि यह परियोजना सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों के लिए भी लाभदायक होगी।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments