scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश : शादी से इनकार करने पर लड़की पर चाकू से हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : शादी से इनकार करने पर लड़की पर चाकू से हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

Text Size:

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 23 जनवरी (भाषा) गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र में शादी से इनकार करने पर एक लड़की पर चाकू से हमला करके उसकी उंगली काटने के आरोपी 23 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि छोटका सोनबरसा गांव के निवासी गौतम गौर नामक युवक ने शनिवार की शाम को शादी से इनकार करने पर एक लड़की पर मानीराम रेलवे क्रॉसिंग के पास चाकू से कई वार करने के बाद उसकी एक उंगली काट दी।

उन्होंने बताया कि लड़की के शोर मचाने पर आसपास लोग मौके पर पहुंचे और गौर की पिटाई की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को वहां से थाना ले जाने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

बहरहाल, पुलिस ने मामला शांत कराया और लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया। लड़की की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं सलीम आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments