भदोही (उप्र), 29 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही में पति और 14 माह की जुड़वा बच्चियों की मौत के मामले एक महिला को राजस्थान के सांभर जिले से गिरफ्तार करने के बाद ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर लेकर मंगलवार को यहां लाया गया।
औराई थाना क्षेत्र के बेजवा गांव में 24 नवंबर, 2024 को ओमप्रकाश यादव (27) ने अपनी जुड़वा बच्चियों प्रियांशी और आंशी को दूध में जहर देकर मारने के बाद पेड़ पर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
ओम प्रकाश की पत्नी संगम यादव 19 नवंबर को दवा लेने के बहाने घर से निकली थी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद मृतक के पिता राजा राम यादव ने 25 नवंबर को संगम यादव, उसके पिता दयाराम और कथित प्रेमी ओमप्रकाश के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया था।
भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया की महिला का पति मुंबई में नौकरी करता था और इस दौरान उसका ओमप्रकाश से अवैध संबंध हो गया । उन्होंने कहा कि संगम दो जुड़वा बच्चियों को घर में अकेला छोड़ कर प्रेमी के साथ भाग गई थी, इसकी सूचना मिलने पर संगम का पति मुंबई से आया और अपने ससुर दयाराम से बेटी को वापस लाने की गुहार की, जिसकी वजह से उसे प्रताड़ित कर अपमानित किया गया।
उन्होंने कहा कि इसके बाद उसने दोनों बच्चियों को दूध में कोई ज़हरीला पदार्थ मिलकर पिलाया, जिससे दोनों की मौत हो गई और इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।
मांगलिक ने बताया कि मामले की जांच के दौरान संगम यादव की लोकेशन राजस्थान के सांभर जिले में मिलने पर औराई थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार को भदोही पहुंची। उन्होंने कहा कि महिला के कथित प्रेमी को पकड़ने का प्रयास जारी है।
भाषा सं राजेंद्र जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.