scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशसौतेली बेटी की हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश की महिला केरल में गिरफ्तार

सौतेली बेटी की हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश की महिला केरल में गिरफ्तार

Text Size:

कोच्चि, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की एक महिला को कोठामंगलम के नेल्लीकुझी में छह वर्षीय सौतेली बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अजाज खान की बेटी मुस्कान बृहस्पतिवार सुबह अपने बिस्तर पर मृत मिली ।

घटना के बाद पुलिस ने अजाज और उनकी दूसरी पत्नी अनीशा को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान अनीशा ने अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, बुधवार रात करीब 8:30 बजे अजाज के घर से चले जाने के बाद अनीशा ने बच्ची का गला घोंट दिया।

अजाज नेल्लिकुझी में बढ़ई का काम करता है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments