मथुरा, पांच मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकवादी हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थानीय हिन्दूवादी संगठनों के आह्वान पर वृन्दावन के व्यापारियों ने सोमवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), नगर उद्योग व्यापार मण्डल, तीर्थ पुरोहित महासभा, राष्ट्रीय धर्म रक्षा संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा आदि अनेक संगठनों ने बंद का समर्थन किया।
इससे पहले बंद के समर्थन में रविवार शाम को संगठनों के पदाधिकारियों ने मिलकर बाइक रैली निकाली थी।
अधिकारियों के मुताबिक, बिहारी जी मंदिर, प्रेम मंदिर, रमण रेती, फोगला आश्रम, हरिनिकुंज चौराहा, गौतम पाडा, भट्टर भवन, सीएफसी चौराहा, प्रताप बाजार, लोई बाजार, प्रताप बाजार, छीपी गली आदि बाजार पूरी तरह से बंद नजर आए।
व्यापारियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए केंद्र सरकार से आतंकियों समेत उनके आकाओं को भी करारा सबक सिखाने की मांग की।
विहिप महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने बताया कि वृन्दावन बंद सफल रहा।
उन्होंने बताया कि संत समाज एवं अनेक सामाजिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया था।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.