पीलीभीत, 16 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बीसलपुर थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवारदेर रात यह हादसा हुआ।
मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक केपी सिंह ने बताया दोनों दोस्तों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
पुलिस के अनुसार, दोनों दोस्त पीलीभीत में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहे थे और जब वे टिकरी माफी ग्राम के पास पहुंचे, तभी बीसलपुर की तरफ से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान करेली थानाक्षेत्र के चपरऊआ ग्राम निवासी रघुवीर (45) और बिलसंडा थाना क्षेत्र के अकबराबाद ग्राम निवासी रविंद्र पाल (41) के रूप में हुई है।
बीसलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव शुक्ला और अपराध निरीक्षक विनोद शर्मा मौके पर पहुंचे तथा दुर्घटना में मारे गये लोगों के पास से मिले कागजात से मृतकों की शिनाख्त की गई।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.