देवरिया, पांच मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चनुकी घाट पर कलश भरने के दौरान नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों में एक की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, कलश भरने गए दोनों भाइयों के डूबने पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया जबकि बड़े भाई की हालत स्थिर है।
पुलिस ने बताया कि बनकटा थानाक्षेत्र के बैदौली में राधे कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी थी।
पुलिस के मुताबिक, कलश यात्रा मंदिर से अकटही, फुलवरिया होते हुए चनुकी घाट पहुंची, जहां कलश भरने के दौरान बैदौली निवासी अजीत पांडेय (21) और उसका छोटा भाई शांतनु पांडेय (18) गांव के अन्य लड़कों के साथ नदी में नहाने लगे।
पुलिस ने बताया कि उसी दौरान दोनों भाई गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए बड़े भाई को निकाल लिया जबकि छोटे भाई को कुछ देर बाद नदी से निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कों को इलाज के लिए भाटपाररानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने छोटे भाई शांतनु को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.