scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश: पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

उत्तर प्रदेश: पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

Text Size:

पीलीभीत/लखनऊ (उप्र), 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में गुरुदासपुर (पंजाब) में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मारे गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के कब्जे से दो एके-47 राइफल तथा दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने पीलीभीत पुलिस के हवाले से बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई और इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यश ने बताया कि अपराधियों को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पीलीभीत पुलिस ने तीनों अपराधियों की मौत की पुष्टि की है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार अपराधियों के पास से दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।

भाषा आनन्द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments