भदोही (उप्र), आठ नवंबर (भाषा) भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक किशोर ने 23 वर्षीय एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि युवती गर्भवती हो गई है और जब उसने किशोर पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी।
ऊंज थाना के प्रभारी निरीक्षक रमाकांत यादव ने बताया कि युवती की तहरीर पर 30 अक्टूबर को आरोपी किशोर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और युवती की मेडिकल जांच कराई गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी किशोर को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया और उसे मिर्जापुर स्थित बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।
भाषा सं राजेंद्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.