सहारनपुर, 26 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शुक्रवार रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि शुक्रवार देर रात नकुड थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार एक कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे वाहन में सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हरविंदर उर्फ रिंकू (35), पृथ्वी (50) और मोतीराम (52) को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।
अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना सरसावा थानाक्षेत्र के उत्तराखंड-पंचकुला राजमार्ग पर उस समय हुई, जब एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पवन कुमार (30), उसकी पत्नी रुकमणी (29) और हरि नारायण (55) के रूप में हुई है।
जैन ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है।
भाषा सं राजेंद्र नेत्रपाल जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.