scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: जीपीएफ के अंतिम भुगतान के लिए भटक रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी

उत्तर प्रदेश: जीपीएफ के अंतिम भुगतान के लिए भटक रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी

Text Size:

प्रयागराज, छह मई (भाषा) यूपीकोष पोर्टल पर प्राधिकार पत्र उपलब्ध होने के बावजूद इसकी जानकारी नहीं होने से उत्तर प्रदेश सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) का अंतिम भुगतान प्राप्त करने के लिए परेशान झेल रहे हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

महालेखाकार कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शिकायतें प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि महालेखाकर कार्यालय को इस समस्या का पता तब चला जब बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के शिकायती पत्र इस कार्यालय में आने लगे।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्राधिकार पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाने की जानकारी संबंधित विभागों को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को उपलब्ध करानी चाहिए लेकिन विभागों की उदासीनता के चलते सेवानिवृत्त कर्मचारी इस प्रक्रिया से अनभिज्ञ हैं और वे महालेखाकार कार्यालय को पत्र लिख रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जीपीएफ के अंतिम भुगतान के लिए प्राधिकार पत्र पहले भौतिक रूप से निर्गत किया जाता था जिसे प्रदेश सरकार द्वारा 30 जनवरी 2025 को जारी आदेश के अनुपालन में महालेखाकार कार्यालय ने इसे फरवरी से ऑनलाइन कर दिया है।

उन्होंने बताया कि सभी खाताधारकों के जीपीएफ के अंतिम भुगतान का प्राधिकार पत्र ‘यूपीकोष’ पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है जहां से सेवानिवृत्त कर्मचारी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने की प्रक्रिया कार्यालय महालेखाकार की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

भाषा राजेंद्र

खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments