scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशकोरोना के मामले में टाॅप 5 प्रदेशों में पहुंचा यूपी- 18 दिन में दोगुने हुए मामले, युवा ज्यादा संक्रमित

कोरोना के मामले में टाॅप 5 प्रदेशों में पहुंचा यूपी- 18 दिन में दोगुने हुए मामले, युवा ज्यादा संक्रमित

यूपी के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी के मुताबिक, सीएम योगी ने टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में 75,000 से 80,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रतिदिन और 40,000 से 50,000 आरटीपीसीआर (RT-PCR) टेस्ट प्रतिदिन करने को कहा है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है जिस कारण यूपी देश के टाॅप 5 सबसे अधिक संक्रमण वाले राज्यों में पहुंच गया है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के बाद उत्तर प्रदेश इस लिस्ट में शामिल हो गया है. यूपी में अब तक 1.62 लाख हजार से अधिक लोग इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं. 18 दिन में मामले दुोगुने हो चुके हैं और इसकी चपेट में युवा ज्यादा हैं.

यूपी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 1,62,434 अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 50242 है. अब तक 1,09,607 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 2,585 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. यूपी में 39,66,848 सैंपल की अब तक जांच हुई है. पॉजिटिविटी रेट लगभग 4 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 4336 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 93,774 लोगों की टेस्टिंग हुई है.

वर्तमान में, 6.15 लाख मामलों और 20,687 मौत के साथ महाराष्ट्र भारत का सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. तमिलनाडु में 3.49 लाख मामले और 6,007 मौतें दर्ज की गईं हैं. आंध्र प्रदेश में 3.06 लाख मामले और 2,820 मौत हुई हैं और कर्नाटक में 2.40 लाख मामले और 4,201 मौतें हुई है.

यूपी के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी के मुताबिक, सीएम योगी ने टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. कहा गया है कि प्रदेश में 75,000 से 80,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रतिदिन और 40,000 से 50,000 आरटीपीसीआर (RT-PCR) टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं. इस प्रकार लगभग 1,25,000 टेस्ट हर दिन होंगे.

यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, अब तक सर्विलांस से 61,081 इलाकों में 1,78,65,534 घरों का सर्विलांस किया गया है. इन घरों में 8,98,31,477 लोग रहते हैं. प्रदेश में अब तक 62,443 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जा चुके हैं, जिनकी मदद से 6,58,067 लोग लक्षणयुक्त पाए गए हैं.


यह भी पढ़ें: योगी सरकार के 8 मंत्रियों को कोरोना होने के बाद अब विधानसभा सत्र से पहले होगा सभी विधायकों का कोविड टेस्ट


18 दिनों में दोगुने हो गए केस

यूपी में 30 जुलाई तक 81,463 मरीज थे जिनमें एक्टिव केस 32,649 थे. कुल 1,587 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 18 दिन के भीतर केसों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. वहीं मौतों की संख्या भी तेजी से बढ़ गई है. यूपी सरकार का कहना है कि अगर केस बढ़े हैं तो टेस्टिंग में भी तेजी से इजाफा हुआ है.

सबसे बुरा हाल लखनऊ-कानपुर का

यूपी में कोरोना के मामलों में सबसे बुरा हाल लखनऊ का है. यूपी के 50242 केसों में लखनऊ में 7,170 केस एक्टिव हैं. लखनऊ में अब तक 228 मौतें हो चुकी हैं. लखनऊ में आए दिन स्थानीय मीडिया में बेड्स की कमी की खबरें आती रहती हैं.

हालात ये है कि 20 अगस्त से विधानसभा मानसून सत्र से पहले कराए गए टेस्ट में 20 विधानसभा कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी विधायकों के कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ के बाद दूसरे नंबर पर कानपुर में 4,305 केस और गोरखपुर में 2,463 केस हैं. वहीं चौथे नंबर पर प्रयागराज में 2182 केस, वाराणसी में 2141 एक्टिव मामले हैं.

पिछले महीनें तक जिस आगरा मॉडल को लेकर सवाल उठते रहे वहां के हालात बेहतर हुए हैं. वहां महज 312 एक्टिव केस बचे हैं.

युवा अधिक आए चपेट में

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार यूपी में महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा संक्रमित हैं. कोरोनावायरस से संक्रमित कुल मरीजों में से 70.22 प्रतिशत पुरुष हैं और 29.78 प्रतिशत महिलाएं हैं. इनमें 49.34 फीसदी युवा हैं, इनकी उम्र 20 साल से लेकर 40 साल के बीच है. वहीं 60 साल से अधिक की उम्र वाले 8.34 प्रतिशत बुजुर्ग व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.


यह भी पढे़ं: राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास हुए कोरोना पाॅजिटिव, 5 अगस्त को पीएम मोदी से साथ भूमि पूजन में की थी शिरकत


कोरोना अस्पतालों में 1.50 लाख बेड

यूपी में इस समय कोरोना अस्पतालों में कुल 1.50 लाख बेड हैं. कुल कोविड-19 के लेवल-1 के अस्पतालों में 1,23,460 बेड, लेवल-2 के 15,812 बेड व लेवल-3 के अस्पतालों में 12,490 बेड हैं.

राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष समेत कई लोग चपेट में

राम जन्मभूमि न्यास व राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास समेत कई जाने-माने नाम कोरोना की चपेट में हैं. यूपी में अब तक 9 मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ,स्वास्थ्य मंत्री (राज्य) अतुल गर्ग शामिल हैं. वहीं चेतन चौहान व कमल वरुण रानी की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है.

share & View comments