अयोध्या, 17 मार्च (भाषा) श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को आगामी राम नवमी के कार्यक्रम की घोषणा की।
राम नवमी छह अप्रैल को है।
ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के अनुसार, राम नवमी पर पूर्वाह्न साढ़े नौ से साढ़े 10 बजे तक भगवान का स्नान-अनुष्ठान होगा।
मंदिर के कपाट साढ़े 10 से 11 बजकर 40 मिनट तक बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर होने वाले मूर्ति के श्रृंगार के दौरान गर्भगृह के कपाट खुले रहेंगे लेकिन प्रसाद चढ़ाने के बाद कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
राय ने बताया कि दोपहर के समय श्री राम के जन्म के समय आरती और सूर्य तिलक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सूर्य तिलक के दौरान सूर्य की किरणें मूर्ति के माथे को रोशन करेंगी।
राय ने कहा कि सूर्य को प्रतीकात्मक रूप से राम लला को तिलक लगाया जाएगा, जो सूर्य के वंश में जन्मे हैं।
दोपहर 12 बजे से शुरू होकर लगभग तीन से साढ़े तीन मिनट तक सूर्य की रोशनी को दर्पण और लेंस के संयोजन का उपयोग कर मूर्ति के माथे पर सटीक रूप से डाला जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट ने एक प्रमुख सरकारी संस्थान के वैज्ञानिकों से दर्पण और लेंस से युक्त एक परिष्कृत उपकरण तैयार कराया है।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.