scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: पत्नी के ‘नागिन’ बनकर डराने का पति का दावा पुलिस जांच में निकला झूठा

उत्तर प्रदेश: पत्नी के ‘नागिन’ बनकर डराने का पति का दावा पुलिस जांच में निकला झूठा

Text Size:

सीतापुर (उप्र), सात अक्टूबर (भाषा) सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव के एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उसकी पत्नी रात में ‘नागिन’ बनकर उसे डराती है और सोने नहीं देती।

इस बीच, पुलिस ने दावा किया है कि जांच में यह शिकायत झूठी पाई गई है और अब झूठी शिकायत के लिए व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, मंगलवार को शिकायतकर्ता की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने दावा किया है कि उसका पति दूसरी शादी करने के लिए नाटक कर रहा है।

शिकायतकर्ता की पहचान महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव के निवासी मेराज के रूप में हुई है।

शिकायतकर्ता ने चार अक्टूबर को आयोजित विवाद समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के समक्ष आपबीती सुनाई।

मेराज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नसीमुन मानसिक रूप से अस्थिर है और रात को ‘‘नागिन’’ बनकर फुफकारती है तथा उसे डराती रहती है।

मेराज ने कहा कि उसके बार-बार गुहार लगाने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से उसे मदद के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करना पड़ा।

अधिकारी इस असामान्य शिकायत से कथित तौर पर हैरान रह गए।

शिकायत के बाद, जिलाधिकारी ने महमूदाबाद थाने को मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है।’’

महमूदाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की गई और पता चला है कि पति-पत्नी के बीच विवाद है।

श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में मेराज के आरोप झूठे और निराधार पाए गए हैं और अब विस्तृत जांच जारी है।

सीओ ने बताया कि मेराज पर झूठी कहानी गढ़ने और पुलिस व प्रशासन का समय बर्बाद करने के लिए मुकदमा चलाया जाएगा।

मंगलवार को मेराज की पत्नी नसीमुन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने दावा किया है कि उसका पति मेराज दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और दूसरी शादी करना चाहता है।

नसीमुन का आरोप है कि मेराज अपनी दूसरी शादी के लिए यह सब नाटक कर रहा है। साथ ही, नसीमुन ने मेराज पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।

वह चार महीने की गर्भवती भी बताई जा रही है। उसने आरोप लगाया है कि मेराज उसके इलाज व खाने का खर्च भी नहीं उठा रहा।

भाषा सं जफर आनन्द जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments