scorecardresearch
Tuesday, 30 April, 2024
होमदेशअपराधउमेश पाल हत्या मामले में UP पुलिस ने आरोपी गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम घोषित किया

उमेश पाल हत्या मामले में UP पुलिस ने आरोपी गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम घोषित किया

उमेश पाल, जो कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) एमएलए राजू पाल की 2005 में की गई हत्या के प्रमुख गवाह थे, उन्हें और उनके दो सुरक्षाकर्मियों को 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

Text Size:

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ 5 लाख का इनाम घोषित किया है, यह शख्स उमेश पाल हत्या मामले में आरोपी है.

उमेश पाल, जो कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) एमएलए राजू पाल की 2005 में की गई हत्या के प्रमुख गवाह थे, उन्हें और उनके दो सुरक्षाकर्मियों को 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.गुड्डू पांच प्रमुख आरोपियों में से एक हैं जो कि प्रयागराज के धूमनगंज में हुई हत्या में शामिल था. वह बम फेंकते समय सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है.

इससे पहले बुधवार को, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुड्डू मुस्लिम के बेटे मोहम्मद आबिद की चिकेन शॉप पर कारण बताओ नोटिस भी लगाया है कि क्यों न इसे निर्माण की परमिट न होने से गिरा दिया जाए और नोटिस में 25 मार्च, 11 बजे तक का समय दिया गया है.

प्रयागराज कोर्ट ने बुधवार को उमेश पाल हत्या मामले में गैंगस्टर अतीक अहमद के ड्राइवर समेत 5 लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. नियाज़ अहमद, मोहम्मद साज़ार, कैश अहमद, राकेश कुमार और मोहम्मद अरशद खान उर्फ अरशद काटरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

इन पांच लोगों को मंगलवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. इन पांच लोगों में, कैश अहमद अतीक अहमद के परिवार का 16 साल से ड्राइवर है, पुलिस ने कहा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

तब से, कथित तौर पर उमेश पाल की हत्या से जुड़े दो लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है.

विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने कौंधियारा, प्रयागराज में मुठभेड़ में मारा गिराया था.

इससे पहले एक प्रेसवार्ता में, एडिश्नल डायरेक्टर ऑफ पुलिस (एडीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा था कि मारे गये आरोपी पर 50 हजार का इनाम था. उन्होंने कहा, ’24 फरवरी को अरबाज़ को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया और 27 फरवरी को मास्टरमाइंड सदाकत को जेल भेजा गया है…उस्मान मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया था और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.’


यह भी पढ़ें: SP-BSP की अनबन ने लोहिया की जन्मभूमि में उन्हें और बाबासाहब को दशकों तक कैसे ‘दुश्मन’ बनाए रखा?


 

share & View comments