scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश: गायों के कंकाल मिलने से नाराज लोगों ने की सड़क जाम, पुलिस ने खदेड़ा

उत्तर प्रदेश: गायों के कंकाल मिलने से नाराज लोगों ने की सड़क जाम, पुलिस ने खदेड़ा

Text Size:

मथुरा, 13 दिसम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार को तीन दर्जन से अधिक गायों के कंकाल एवं अवशेष मिलने के बाद नाराज लोगों ने मथुरा-वृन्दावन मार्ग जाम कर दिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वृन्दावन मार्ग पर स्थित प्रेम महाविद्यालय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे जंगल से यह कंकाल बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि सड़क जाम होने से स्थानीय निवासियों, छात्र-छात्राओं तथा बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी जब हंगामा कर रहे लोग नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर कर दिया।

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज के पीछे धौरेरा गांव के जंगल में कुछ गायों के अवशेष मिले थे।

उन्होंने बताया कि हो सकता है कि वे किसी गौशाला की गायें हों या फिर किसी गौपालकों द्वारा मृत गायों को वहां डाला जाता रहा हो।

अधिकारी ने बताया कि खबर फैलने के बाद कुछ लोगों ने अनावश्यक रूप से रास्ता जाम कर दिया।

उन्होंने बताया चूंकि वर्ष के अंतिम माह में सप्ताहांत होने के कारण इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और रास्ता जाम होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया और जब वे नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाना पड़ा।

उन्होंने गौशाला संचालकों पर लगे आरोपों की जांच कराने की बात कही और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम को मृत गायों का अंतिम संस्कार करने को कहा गया है।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments