scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश: दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Text Size:

सुलतानपुर (उप्र), 29 अप्रैल (भाषा) जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में कोरौं चौराहा के पास मंगलवार शाम दो मोटरसाइकिल की सामने टक्कर होने पर एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सावंत ने बताया कि मृतक की पहचान टेडहा के निवासी 22 वर्षीय शिवपूजन के रूप में हुई जबकि मयंक उर्फ हिमांशु श्रीवास्तव और तनु कनौजिया घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को धनपतगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में दो लोगों को सुलतानपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने शिवपूजन को मृत घोषित कर दिया। हिमांशु की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लखनऊ में स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। तनु कनौजिया का धनपतगंज स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।

भाषा सं जफर जितेंद्र जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments