scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: होली पर शांति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रहे अधिकारी

उत्तर प्रदेश: होली पर शांति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रहे अधिकारी

Text Size:

लखनऊ, 13 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में होली के मौके पर शांति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस वर्ष होली 14 मार्च यानि शुक्रवार को जुमे की नमाज के साथ पड़ रही है, जिसके मद्देनजर पुलिस और नागरिक प्रशासन दोनों ने पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है।

अधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर मिश्रित (हिंदू-मुस्लिम)आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने व्यापक सुरक्षा योजना लागू की है।

उन्होंने बताया कि गश्त बढ़ाना, निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना और संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देना जैसे कदम उठाये गये हैं।

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “राज्य भर में पुलिस प्रशासन होली के त्योहार के लिए तैयार है। राज्य भर के सभी जिलों में शांति समिति और स्थानीय प्रशासन की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं।”

उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाएं और पुलिस किसी को भी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की इजाजत नहीं देगी।”

संभल में एक पुलिस अधिकारी की होली पर टिप्पणी के बाद काफी बहस छिड़ी हुई है।

संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने सुझाव दिया कि होली के रंगों से असहज महसूस करने वाले लोग उस दिन घर में रहें।

चौधरी ने पिछले सप्ताह शांति समिति की बैठक के दौरान कहा था, “होली के रंगों से असहज महसूस करने वाले लोग उस दिन घर में रहें। होली वर्ष में एक बार मनाई जाती जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारी के बयान का बचाव करते हुए त्योहार के दौरान आपसी सम्मान का आह्वान किया।

योगी ने कहा, “हमें त्योहारों के दौरान एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। हर शुक्रवार को नमाज अदा की जाती है लेकिन होली वर्ष में एक बार ही आती है। नमाज में देरी की जा सकती है और अगर कोई समय पर (दोपहर 1.30 बजे का सामान्य समय) जुमे की नमाज अदा करना चाहता है, तो वह अपने घर में रहकर ऐसा कर सकता है।”

आदित्यनाथ ने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा, “नमाज के लिए मस्जिद जाना अनिवार्य नहीं है।”

हालांकि, समाजवादी पार्टी (सपा) के राम गोपाल यादव और कांग्रेस नेता अजय राय समेत विपक्षी नेताओं ने अधिकारी की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की और उन पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया।

यादव और राय ने सत्ता में आने के बाद पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।

होली के जश्न और जुमे की नमाज के बीच टकराव से बचने के लिए लखनऊ की ईदगाह समेत राज्य भर की कई मस्जिदों ने जुमे की नमाज का समय बदल दिया है।

इमाम ने मस्जिदों को अपराह्न दो बजे के बाद नमाज अदा करने की सलाह दी है और संभल में नमाज का समय अपराह्र 2:30 बजे के बाद तय किया गया है।

अलीगढ़ के मुख्य मुफ्ती खालिद हमीद ने भी त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए एहतियात बरतने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जुमे की नमाज के समय में देरी के फैसले की भी सराहना की।

आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा, “मैं इस होली पर जुमे की नमाज के समय को टालने की पहल का स्वागत करता हूं।”

कई मस्जिद समितियों ने मस्जिदों को रंगों से बचाने के लिए ढकने का भी फैसला किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बाजारों व त्योहार स्थलों जैसे अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।

इसके अलावा, पुलिस की टीमें सार्वजनिक रूप से शराब पीने पर प्रतिबंध लागू करेंगी और किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए औचक निरीक्षण करेंगी।

भाषा चंदन जफर जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments