मुजफ्फरनगर (उप्र), दो जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालय मालिकों की पहचान के अनधिकृत सत्यापन से संबंधित मामले में पुलिस ने स्वामी यशवीर महाराज से जुड़े कई कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी मंडी थाना प्रभारी दिनेश चंद के अनुसार, छह कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन की अनुमति के बिना सत्यापन करने में कथित संलिप्तता के संबंध में पूछताछ के लिए तीन दिन के भीतर थाने में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
यह कदम मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद उठाया गया है, जिसमें कुछ लोग कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित ‘पंडित जी विष्णु ढाबा’ के कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने छह कार्यकर्ताओं की पहचान सुमित बहरागी, रोहित, विवेक, सुमित, सनी और राकेश के रूप में की है जो कथित तौर पर बघरा में स्वामी यशवीर के योग आश्रम से जुड़े हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वामी यशवीर ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालय मालिकों की पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिए रविवार को अनधिकृत रूप से एक अभियान शुरू किया था। उनका दावा था कि यह तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए जा सकते हैं। हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और सभी कानूनी पहलुओं की जांच की जा रही है।’’
भाषा सं जफर मनीषा खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.