सहारनपुर, पांच मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ‘रिमाउंट’ डिपो एवं प्रशिक्षण केंद्र के अंदर एक तेंदुए को देखे जाने के बाद उसे पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए ने सहारनपुर जिले के जनकपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिपो के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया हालांकि हमले में कर्मी बाल-बाल बच गया और उसे मामूली चोटें आईं।
उन्होंने बताया कि डिपो के अंदर मिले पंजे के निशान और अन्य भौतिक साक्ष्यों के आधार पर सामाजिक वानिकी प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) शुभम सिंह ने तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि की।
अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जनकपुरी थाना और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं तथा बचाव अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर कई जाल लगाए गए हैं और कई टीमों को तैनात किया गया है।
शुभम सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।”
अधिकारियों ने सभी डिपो कर्मचारियों और उनके परिवारों से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए परामर्श जारी किया है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.