लखनऊ/कुशीनगर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को टॉफी खाने से एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित चार बच्चों की मौत हो गई.
एक अधिकारी के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वे जहरीली टॉफी थी.
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता तथा जांच के निर्देश दिए हैं.
कुशीनगर के एसपी सचिंद्र पटेल ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली कि किसी के घर के बाहर रखी टॉफियों के सेवन से 4 बच्चों की मौत हो गई. ऐसा लग रहा है कि टॉफियां जहरीली थीं. खाद्य सुरक्षा और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.
Uttar Pradesh | We got info that 4 children died after the consumption of toffees which were placed outside their house by someone. Prima facie it's appearing that the toffees were poisonous. Food safety & Forensic team are investigating the matter: Sachindra Patel, SP Kushinagar pic.twitter.com/FI8vz8vWDB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 23, 2022
वही, गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने बताया, ‘चार बच्चों ने टॉफियां खाईं, कुछ देर बाद वे बीमार पड़ गए और कुशीनगर में उनकी मौत हो गई. हमें शरारत का शक है. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि 2 साल पहले उनके रिश्तेदारों के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी.
Uttar Pradesh | Four children ate toffees, after some time they fell ill & died in Kushinagar. We suspect mischief. The complainant also said that 2 years ago a similar incident happened with their relatives too. Investigation will be initiated: Akhil Kumar, ADG, Gorakhpur Zone pic.twitter.com/SDH3S2jKoL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 23, 2022
घर के बाहर टॉफी और रुपये मिले थे
उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडेय ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोला की मुखिया देवी सुबह घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं. इसी दौरान उन्हें एक पॉलिथिन में पांच टॉफी और नौ रुपये मिले. उन्होंने उसमें से तीन टॉफी अपने नातियों और एक टॉफी पड़ोसी के बच्चे को दे दी. चारों बच्चे टॉफी खाने के बाद खेलने के लिए कुछ दूर ही आगे बढ़े थे कि बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े.
उन्होंने बताया, ‘बच्चों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मृत बच्चों में तीन सगे भाई-बहनों मंजना (पांच), स्वीटी (तीन) और दो वर्षीय समर शामिल हैं. पड़ोस में रहने वाले बलेसर के पांच वर्षीय इकलौते बेटे अरुण की भी टॉफी खाने से मौत हुई है.’
ग्रामीणों के मुताबिक टॉफी के रैपर पर बैठने वाली मक्खियों की भी मौत हो गई. एक टॉफी सुरक्षित रखी गई है. पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.