scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशकन्नौज : निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग में 20 लोगों के मरने की आशंका

कन्नौज : निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग में 20 लोगों के मरने की आशंका

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटना में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है. जबकि 21 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है.

Text Size:

कन्नौज/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के चिलोई गांव के निकट एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में लगभग 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटना में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है. जबकि 21 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है. इनमें जलती हुई बस से जान बचाने के लिए कूदे करीब 10 से 12 लोग भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं है. पुलिस ने बताया कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे. बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी रामनरेश अग्निहोत्री को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया और कन्नौज के जिलाधिकारी से दुर्घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है.

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की और घायलों को पचास पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कीं. इस बीच कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि 21 लोगों को बचाया गया है और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उनके परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे पर खेद प्रकट किया. उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने लिखा है कि कन्नौज में सड़क हादसे में बस और ट्रक के टक्कर में लगी भीषण आग से 20 लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

एसपी कन्नौज ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने लखनऊ में कहा कि ऐसा लगता है कि डीजल टैंक में विस्फोट हुआ और उसके कारण बस में आग लग गई.

डीजीपी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यात्रियों को बचाने की है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके के जाने का निर्देश दिया और घायलों को हर तरह की चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराने के लिए कहा.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments