scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को सिगरेट पिलाने की घटना की जांच का आदेश

उत्तर प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को सिगरेट पिलाने की घटना की जांच का आदेश

Text Size:

जालौन, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक द्वारा एक बच्चे को सिगरेट पिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने मामले की जांच का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस समय सामने आया, जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

घटना पिछले महीने की बताई जा रही है, जिसकी शिकायत के बाद सीएमओ ने 28 मार्च को इस मामले की जांच का आदेश दिया था।

अधिकारी के मुताबिक, घटना कुठौंद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है, जहां एक दंपति अपने बच्चों का इलाज करवाने के लिए आई थी और चिकित्सक सुरेश चंद ने बच्चे को सिगरेट पिलाकर जुकाम ठीक करने का दावा किया।

उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं सुरेश चंद्र ने सिगरेट बच्चे के मुंह में लगा दी और लाइटर से इसे जलाया दिया और जब बच्चा सिगरेट नहीं पी पाया तो उसको सिगरेट पीने का तरीका भी बताया।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से आरोपी चिकित्सक सुरेश चंद्र को जिला मुख्यालय से संबंध कर दिया गया है और वायरल वीडियो की जानकारी प्रशासन को भेज दी गई है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसडी चौधरी को मामले की जांच का आदेश दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉ. सुरेश चंद्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की शुरू की जाएगी।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments