scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: खुले में महिला के प्रसव का वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश: खुले में महिला के प्रसव का वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

Text Size:

बलिया (उप्र), 23 मई (भाषा) बलिया जिले में एक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में खुले में एक महिला के प्रसव का वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर वायरल होने के बाद घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वर्मन ने बताया कि मामला बृहस्पतिवार रात दो बजे का जब एंबुलेंस से एक गर्भवती को सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

उन्होंने बताया कि चालक ने महिला को प्रसव कक्ष के बजाय स्वास्थ्य केंद्र के द्वार के समीप ही छोड़ दिया जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वर्मन ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय यादव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है और शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं जफर

खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments