scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश : दीवार गिरने से घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा

उत्तर प्रदेश : दीवार गिरने से घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 31 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिला में दीवार गिरने से मलबे में दबकर घायल हुए व्यक्ति की ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर जिला के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले चंदन कुमार दो दिन पूर्व दीवार गिरने से मलबे के नीचे दब गए थे। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments