बलिया, चार अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने पत्नि से बहस के बाद कथित रुप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राज कुमार गुप्ता के रुप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, राज कुमार ने बृहस्पतिवार शाम को बलिया शहर के बेदूआ इलाके में अपने घर की दूसरी मंजिल पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला की राज कुमार का बृहस्पतिवार को अपनी पत्नि से झगङा हुआ था, जिसके बाद उसने आत्महत्या की।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा नरेश जितेंद्र नरेश जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.