लखनऊ, पांच अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को बस्ती जिले में स्थित किन्नर पाठशाला (ट्रांसजेंडर स्कूल) में एक डिजिटल बोर्ड का उद्घाटन किया और संस्था द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
अपने दौरे के दौरान, राज्यपाल ने समुदाय के सदस्यों के साथ संवाद किया और उनकी चिंताओं और आकांक्षाओं को सुना।
उन्होंने पांच गणमान्य व्यक्तियों को अपनी पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ की हस्ताक्षरित प्रतियां भी भेंट कीं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राजभवन के संपर्क कार्यक्रम के तहत, कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों के बीच मिठाइयां, फल और उपहार वितरित किए गए।
ट्रांसजेंडर डिजिटल कक्षा में डिजिटल बोर्ड की स्थापना के लिए राजभवन ने 2.10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की।
अपने संबोधन में, राज्यपाल पटेल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि समुदाय के सदस्यों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं और सरकार शिक्षा में रुचि रखने वालों के लिए निःशुल्क ‘अभ्युदय योजना’ चलाई जा रही हैं।
भाषा आनन्द जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.