scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशशहीदों के सम्मान में उत्तर प्रदेश सरकार शुरू करेगी अनोखा हरित अभियान

शहीदों के सम्मान में उत्तर प्रदेश सरकार शुरू करेगी अनोखा हरित अभियान

Text Size:

(कॉपी में सुधार के साथ रिपीट)

लखनऊ, 21 मई (भाषा) पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरे राज्य में ‘शौर्य वन’ सहित प्रेरणादायक और विषयगत वनों की एक श्रृंखला स्थापित करने की तैयारी में है। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गयी।

राज्य के वन विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, इस अभियान के तहत देश के शहीदों और वीर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में हर जिले में ‘शौर्य वन’ विकसित किया जाएगा।

बयान के मुताबिक ये वन न केवल हरित क्षेत्र के रूप में काम करेंगे, बल्कि आम लोगों के लिए प्रेरणादायी स्थलों और राष्ट्रीय नायकों के लिए श्रद्धांजलि स्थल के रूप में भी पहचाने जाएंगे।

इसके अलावा राज्य में कई अन्य अनूठे एवं विशिष्ट वन भी स्थापित करने का प्रस्ताव है, जिनमें से प्रत्येक वन किसी प्रख्यात हस्ती अथवा किसी उद्देश्य को समर्पित होगा।

बयान के अनुसार इस क्रम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रदेश में ‘अटल वन’ स्थापित किया जाएगा। वहीं, राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और जनजातीय गौरव के प्रतीक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में क्रमश: ‘एकता वन’ और ‘एकलव्य वन’ स्थापित करने की भी योजना है।

इस पहल में शहरी प्रदूषण से निपटने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए नगरपालिका क्षेत्रों में ‘ऑक्सी वैन’ का निर्माण भी शामिल है।

इसके अतिरिक्त, गौशालाओं में छायादार और चारा प्रजातियों के पौधों से ‘गोपाल वन’ विकसित होंगे, जो पशु कल्याण की दिशा में भी लाभप्रद होंगे। साथ ही महाकुंभ-2025 की स्मृति में गंगा-यमुना नदियों के किनारे नीम, पीपल और पाकड़ के पौधों से ‘त्रिवेणी वन’ लगाए जाएंगे।

इसके साथ ही वन एवं वन्य जीव विभाग ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान को पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू करेगा।

भाषा

जफर, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments