लखनऊ, 29 अप्रैल (भाषा ) भारत-नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील जिलों में कई अवैध धार्मिक स्थलों व अतिक्रमण को नष्ट कर दिया गया जबकि बिना मान्यता के संचालित किए रहे मदरसों पर सील लगा दी।
एक बयान के मुताबिक अब तक सैकड़ों अवैध अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। बयान में कहा गया है कि सरकार ने न केवल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सीमा पार से किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर रोक लगाने की रणनीति के तहत यह कार्रवाई की है।
बहराइच में भी मंगलवार को प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। यहां नानपारा और मिहींपुरवा में अब तक कुल 117 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। मंगलवार को मोतीपुर क्षेत्र में एक मदरसा “दारूल उलूम अजीजिया हदीकतुल नोमान” सील कर दिया गया। इससे पहले 28 अप्रैल को चार और मदरसों पर इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।
बयान के मुताबिक सिद्धार्थनगर जनपद में तीन मस्जिदों और 14 मदरसों को अवैध रूप से निर्मित पाया गया है, प्रशासन ने 28 अप्रैल को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।
बयान के मुताबिक इसी तरह, महाराजगंज के नौतनवां, फरेंदा और निचलौल में कुल 29 अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। वहीं, श्रावस्ती में 33 मदरसों को सील और एक मस्जिद को हटा दिया गया है। भरथारौशनगढ़ ग्राम में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
भाषा जफर
जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.