scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच चौदह कोसी परिक्रमा शुरू

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच चौदह कोसी परिक्रमा शुरू

Text Size:

अयोध्या, नौ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करने के बाद शनिवार शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह परिक्रमा रविवार देर शाम तक पूरी होगी।

अधिकारियों ने बताया कि चौदह कोसी परिक्रमा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

परिक्रमा तय समय पर शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई और श्रद्धालु अयोध्या की करीब 50 किलोमीटर की परिधि में पैदल चलकर यह चौदह कोसी परिक्रमा पूरी करेंगे।

श्रद्धालुओं के साथ-साथ प्रयागराज, हरिद्वार, मथुरा, काशी और विभिन्न धार्मिक स्थलों से बडी संख्या में साधु भी अयोध्या में परिक्रमा कर रहे हैं।

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नैय्यर ने बताया कि परिक्रमा की सुरक्षा के लिए नगर पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की त्वरित कार्रवाई बल को भी तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि परिक्रमा क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए करीब दो सौ स्थानों पर ‘क्लोज सर्किट’ टीवी कैमरे लगाए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पूरे परिक्रमा क्षेत्र को पांच जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है, जिसकी निगरानी पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी करेंगे और दो मुख्य सुरक्षा जोन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए हैं।

नैय्यर ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल, अर्धसैनिक बल की पिकेट और सुरक्षा बिंदुओं पर उप्र पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) पूरे परिक्रमा क्षेत्र की सुरक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि खुफिया लोगों सहित बम निरोधक दस्ते और तोड़फोड़ विरोधी दल भी विभिन्न सुरक्षा बिंदुओं पर तैनात किये गये हैं।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments