गाजियाबाद, 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने गोहत्या में शामिल चार लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गोली लगी है।
मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात उस समय हुई, जब पुलिस दल ने नियमित जांच के लिए एक संदिग्ध वाहन को रोका।
उन्होंने बताया, “पुलिस को देखते ही कार में सवार लोगों ने पुलिस पर कथित रूप से गोलियां चला दीं। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप कार में सवार पांच में से दो लोगों को गोली लग गयी।”
अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान अरुण (30) और शादाब (22) के रूप में हुई है तथा दोनों के पैर में गोली लगी है।
उन्होंने बताया कि दो अन्य जमील (35) और शावेज (21) को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि पांचवां संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों व्यक्ति मेरठ जिले के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चार अप्रैल को सारा गांव स्थित आम के एक बाग में गोहत्या की बात कबूल की।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार के अंदर से दो तमंचे, दो कारतूस, चाकू और रस्सियां बरामद की हैं।
राय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों को विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया और फरार संदिग्ध को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.