scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअपराध'सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता को नहीं', अखिलेश ने अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर उठाए सवाल

‘सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता को नहीं’, अखिलेश ने अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर उठाए सवाल

सपा प्रमुख ने कहा, 'झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने माफिया से नेता बने अतीक के बेटे असद और उसके साथी शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सवाल खड़ा किए हैं. उन्होंने इसे फर्जी बताया है और भाजपा पर मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है.

वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एनकाउंटर को लेकर कहा, ‘भाजपा कानून की धज्जियां उड़ा रही है.’

अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने इसमें लिखा है, ‘झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है.’

ओवैसी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि, ‘वह मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है. कोर्ट, कानून क्यों बने हैं? इन्हें बंद कर दो. क्या भाजपा जुनैद और नासिर की हत्या करने वालों का भी एनकाउंटर करेगी.’

उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान का एनकाउंटकर कर रही है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने बृहस्पतिवार को अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम का झांसी में एनकाउंटर कर दिया है. यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया 12:30 से 1 बजे के बीच में मिली सूचना पर कुछ लोगों को रोका गया तो वे गोली चलाने लगे. उन्होंने कहा इस पर एसटीएफ की टीम ने भी गोलीबारी की जिसमें दो शख्स मारे गए. दोनों की पहचान असद और गुलाम के रूप में हुई है. जिनका नाम प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या में शामिल था.

असद का UP STF ने किया एनकाउंटर

गैंगस्टर से नेता से बने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर कर दिया. एसटीएफ ने बयान कर जारी कर इस बात की पुष्टि की.

इसके अलावा मकसूदन का बेटा गुलाम भी झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया.
यूपी पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम रखा था. दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में फरार थे. एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि इनके पास से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं.

सीएम योगी ने दी बधाई

इस घटना के बाद, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. सीएम योगी ने इस दौरान यूपी स्पेशल टास्क फॉर्स (एसटीएफ) के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की.

सीएमओ ने बयान जारी कर कहा, ‘प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. इस पूरे मामले पर सीएम के सामने रिपोर्ट रखी गई.’

वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘यूपी STF को बधाई देता हूं, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!’

मौर्य ने आगे कहा, ‘यूपी पुलिस की यह बहुत ही ऐतिहासिक कार्रवाई है. यह एक बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग खत्म हो गया है और अपराधियों को आत्मसमर्पण करना होगा.’

उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा, ‘मैं सीएम योगी जी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद देती हूं और उनसे अपील करती हूं कि हमें आगे भी न्याय दें. हमें सीएम पर है पूरा भरोसा है.’

एसटीएफ ने कहा कि कईं महीनों से हमें इनकी तलाश थी. उन्होंने कहा, ‘पहली गोली आरोपियों की तरफ से चलाई गई थी. दोनों को ज़िंदा पकड़ने की कोशिश की थी.’

एडीजी अमिताभ यश ने कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण और चुनौती भरा मामला था. इन दो अपराधियों (असद और गुलाम) की मौत एक बड़ी सफलता है.’


यह भी पढ़ें: ED ने BBC के खिलाफ विदेश से मिलने वाले फंड में गड़बड़ी को लेकर दायर किया मामला


 

share & View comments