scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद के खिलाफ अपमानजनक खबर प्रकाशित करने के लिए संपादक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद के खिलाफ अपमानजनक खबर प्रकाशित करने के लिए संपादक गिरफ्तार

Text Size:

गाजियाबाद, चार नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अतुल गर्ग के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक खबर प्रकाशित करने के लिए पुलिस ने एक स्थानीय दैनिक के संपादक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गाजियाबाद के एक स्थानीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘आप अभी तक’ के संपादक इमरान खान को कविनगर पुलिस की एक टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया।

अतुल गर्ग ने कांग्रेस नेता डॉली शर्मा पर इस वर्ष लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए छह अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

गर्ग ने आरोप लगाया कि शर्मा ने 12 अप्रैल को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्हें ‘भू-माफिया’ कहकर उनकी छवि खराब की थी।

संपादक इमरान खान पर भी अपमानजनक खबर प्रकाशित करने का मुकदमा दर्ज किया गया था।

कांग्रेस नेता शर्मा ने आरोप लगाया था कि गर्ग ने 31,000 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर उसपर एक आवासीय सोसायटी का निर्माण किया था।

उन्होंने यह भी दावा किया था कि उनके पास अपने आरोप का समर्थन करने वाले दस्तावेज हैं और इसे स्थानीय समाचार पत्रों और वेब पोर्टलों द्वारा प्रकाशित किया गया था।

खान की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस एक राजनेता के दबाव में काम कर रही है और संपादक को गिरफ्तार किया है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments