सहारनपुर (उप्र), 20 मई (भाषा) सहारनपुर जिले के नानौता थाना क्षेत्र में एक खेत में एक बोरे से विवाहिता का शव बरामद किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि भावसी रायपुर गांव में एक किसान ने सुबह अपने खेत में एक बोरे में शव रखा होने की आशंका पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और बोरे को खोलकर उसमें से एक महिला का शव बरामद किया।
उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के वेहलना गांव की निवासी अनीता (22) के रूप में की गयी।
जैन ने बताया कि जांच में पता चला कि अनीता ने करीब एक साल पहले भावसी रायपुर के विशाल से कथित तौर पर उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी।
उन्होंने बताया कि विशाल 18 मई को अनीता को घर ले आया था जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर उसकी मौजूदगी पर आपत्ति जताई थी।
महिला के परिवार ने आरोप लगाया, ‘‘19 मई को जब विशाल घर से बाहर गया था तभी अनीता की हत्या कर दी गई और उसका शव खेत में फेंक दिया गया।’’
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनीता के परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.