भदोही, पांच मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दलित युवक की ईंट से लगातार वार कर हत्या करने के मामले में पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि युवक की लाश सोमवार को एक खेत में मिली थी।
औराई थाना प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम ने बताया कि बड़ा सीयूर गांव के रहने वाले नन्द लाल सरोज का बेटा शिवम कुमार सरोज (19) अपने पिता के साथ रंगाई-पुताई का काम करता था।
उन्होंने बताया कि शिवम रविवार की रात किसी शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा।
अधिकारी ने बताया कि शिवम के देर रात तक नहीं लौटने पर उसकी मां प्रमिला देवी ने जब उसे फोन किया तो मोबाइल पर कई युवकों की आपस में बातचीत करने की आवा आई, जिसके बाद फोन कट गया।
उन्होंने बताया कि प्रमिला देवी ने दोबारा फोन किया तो किसी ने जवाब नहीं दिया।
गौतम ने बताया कि सोमवार को युवक की लाश घोसिया पुलिस चौकी से कुछ दूर खेत में मिली।
उन्होंने बताया कि सिर को ईंट से बुरी तरह कुचल कर उसकी हत्या की गई है और कुछ दूरी पर खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली गयी।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले मृतक के पिता नन्दलाल सरोज की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मामले के हर पहलू से जांच जारी है।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में शिवम की हत्या की एक वजह किसी युवती से प्रेम प्रसंग का होना सामने आ रहा है।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.