scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: अपराधियों को पकड़ने के लिए नहर में कूदे कांस्टेबल की करंट लगने से मौत

उत्तर प्रदेश: अपराधियों को पकड़ने के लिए नहर में कूदे कांस्टेबल की करंट लगने से मौत

Text Size:

बिजनौर (उप्र), 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ट्रक चालक से कथित तौर पर मारपीट कर भाग रहे कुछ अपराधियों को पकड़ने के लिए नहर में कूदे कांस्टेबल की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बिजनौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि शुक्रवार रात नगीना रोड स्थित गढ़ी चौराहे पर कार सवार कुछ अपराधी ट्रक चालक से मारपीट कर रहे थे।

सूचना मिलने पर पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) के कांस्टेबल मनोज (38) और गंगा राम मौके पर पहुंचे तो अपराधी गोली चलाते हुए कार से भागने लगे। सलामाबाद-भरैरा के पास कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर नहर में गिर गई।

उन्होंने बताया कि दोनों कांस्टेबल भी नहर में कूद गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार की टक्कर से खंभे से तार टूटकर पानी में गिर गया, जिससे नहर में करंट आ गया।

उन्होंने बताया कि बाद में मौके पर आए पुलिसकर्मियों ने बिजली कटवाकर दोनों सिपाहियों को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां सिपाही मनोज को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सिपाही गंगा राम का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव झाल निवासी एक बदमाश नीरज को घायल अवस्था में मौके से पकड़ लिया और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि उसके दो साथी भाग गए जिनकी तलाश के लिए कई टीम गठित की गई हैं और पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments