scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशBSP नेता शाइस्ता परवीन ने अदालत में दायर की याचिका, कहा- बेटों को UP पुलिस ले गई तब से कोई खबर नहीं

BSP नेता शाइस्ता परवीन ने अदालत में दायर की याचिका, कहा- बेटों को UP पुलिस ले गई तब से कोई खबर नहीं

प्रयागराज की घटना को दुखद बताते हुए सीएम योगी ने कहा, 'सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की हमारी नीति के परिणाम बहुत जल्द सभी को देखने को मिलेंगे.'

Text Size:

नई दिल्ली: जेल में बंद गैंगस्टर से राजनेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी, बसपा नेता शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद जिला अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की, जिसमें दावा किया गया है कि उनके दो बेटों को पुलिस अपने साथ ले गई है और तब से उन की कोई खबर नहीं है.

शाइस्ता परवीन ने कहा कि पुलिस के ले जाने के बाद से उनकी कोई खबर नहीं है. इस मामले में आज सुनवाई होगी.

इस बीच, उमेश पाल हत्याकांड में एक बड़े घटनाक्रम में सोमवार को प्रयागराज के धूमनगंज नेहरू पार्क इलाके के पास मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली मार दी गई.

आरोपी की पहचान अरबाज के रूप में हुई है, जो उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल की गई कार चला रहा था, और ये बसपा विधायक राजुल पाल की हत्या सहित कई मामलों में मुख्य गवाह था.

पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ के बाद अरबाज घायल हो गया और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

एडीजी प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा, ‘आरोपी अरबाज को आज प्रयागराज के धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास हुई मुठभेड़ के दौरान गोली मार दी गई. वह उस कार को चला रहा था जिसे (उमेश पाल की) हत्या में इस्तेमाल किया गया था.’

24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में उमेश पाल और उनके दो सशस्त्र सुरक्षा एस्कॉर्ट्स में से एक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश और उनके बंदूकधारियों पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं और बम फेंके गए थे.

घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 फरवरी को विधानसभा में कहा था कि उनकी सरकार माफिया को नष्ट कर देगी.

प्रयागराज की घटना को दुखद बताते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की हमारी नीति के परिणाम बहुत जल्द सभी को देखने को मिलेंगे.’

इस बीच, सपा विधायक पूजा पाल ( पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी) ने मंगलवार को सीएम आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने और परिवार के लिए Y+ सुरक्षा की मांग की.


यह भी पढ़ें: ‘लूट कर भागने वाली पत्नी’, हरियाणा के कुवारें लड़कों ने दुल्हन खरीद कर की शादी, सबकुछ लेकर भाग गई


share & View comments