गोरखपुर, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में ‘जनता दर्शन’ के दौरान कम से कम 200 लोगों की शिकायतें सुनी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
बयान के मुताबिक, योगी ने इस दौरान मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि ‘चिंता न करें और हर समस्या का समाधान किया जाएगा’।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीड़ित को राहत सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बयान में बताया गया कि शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।
बयान के मुताबिक, जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही।
बयान में बताया गया कि योगी ने प्रत्येक शिकायत को शांतिपूर्वक सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि अगर किसी मामले में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए।
भाषा जफर जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.