scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश : राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

उत्तर प्रदेश : राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

Text Size:

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 29 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगामी चार जून को गोरखपुर तथा अगले दिन संत कबीर नगर जिले के दौरे के मद्देनजर रविवार को तैयारियों का जायजा लिया।

राष्ट्रपति आगामी चार जून को गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत करेंगे। अगले दिन वह संत कबीर नगर स्थित कबीर दास की निर्वाण स्थली मगहर भी जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं से जुड़ी सभी तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों व गीता प्रेस प्रबन्धन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर का निरीक्षण किया। राष्ट्रपति इस चित्र मंदिर का अवलोकन करेंगे।

आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के लिए बने ले-ऑउट का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस धार्मिक-आध्यात्मिक पुस्तकों के प्रकाशन की विश्व की प्रतिष्ठित संस्था है। राष्ट्रपति का यहां कार्यक्रम भी इसी प्रतिष्ठा के अनुरूप सम्पन्न होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर संपूर्ण कबीर चौरा परिसर में तैयारियों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को समय से काम पूरा करने और सुरक्षा इंतजामों को लेकर अतिरिक्त ध्यान देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद का संत कबीर नगर का दौरा सम्मान का विषय है और इस कार्यक्रम की तैयारियों में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए।

योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति कोविंद के दौरे वाले स्थलों की सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति कोविंद आगामी पांच जून को संत कबीर दास की संत कबीर नगर स्थित निर्वाण स्थली मगहर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह संत कबीर अकादमी शोध संस्थान समेत अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

प्रदेश सरकार कबीरस्थली को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है और इसके तहत संत कबीर अकादमी, पार्क, चित्र गलियारा, प्रदर्शनी केंद्र तथा संगीतमय फव्वारा के निर्माण समेत अनेक विकास कार्य करा रही है।

भाषा सलीम सं संतोष धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments